जयपुर FSLजांच की रिपोर्ट आई सामने एल्विश यादव रेव पार्टी नशे के लिए इस्तेमाल हो रहा था सांपों का जहर
नोएडा रेवपार्टियों और क्लबों में ये जहर सप्लाई होता था।जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर होना पाया गया है। नोएडा पुलिस ने जयपुर FSL को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे। अब नोएडा पुलिस ने जयपुर FSLसे कार्रवाई के लिए ये जांच रिपोर्ट ली है।
नोएडा रेवपार्टियों और क्लबों में ये जहर सप्लाई होता था।जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर होना पाया गया है। नोएडा पुलिस ने जयपुर FSL को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे। अब नोएडा पुलिस ने जयपुर FSLसे कार्रवाई के लिए ये जांच रिपोर्ट ली है।
NOIDA:चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में एक नई बात सामने आई है।जयपुर FSLकी रिपोर्ट में सांपों के जहर का होना पाया गया है।
बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था "People for Animals" PFAमें काम करने वाले सौरभ गुप्ता ने यह जानकारी PARDAPHAASकी टीम को बताई है। उन्होंने बताया कि नोएडा के रेव पार्टियों में नशे में इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर का FSL की जांच रिपोर्ट आ गई है।
इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर होना पाया गया है। इसकी सौरभ गुप्ता ने पुष्टि की है। नोएडा के रेव पार्टियों और क्लबों में ये जहर सप्लाई होता था। नोएडा पुलिस ने जयपुर FSLको जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे। अब नोएडा पुलिस ने जयपुर FSLसे कार्रवाई के लिए ये जांच रिपोर्ट ली है। सौरभ गुप्ता का कहना है कि इन पार्टियों में कोबरा करैत सांप का जहर सप्लाई होता था। चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एल्विष यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।
मेनका गांधी संस्था ने दर्ज कराया था केस
रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विश यादव पर पिछले वर्ष की नवंबर महीने में कई गंभीर आरोप लगे थे। नोएडा के सेक्टर-49 कोतवाली में उनके खिलाफ जहरीले सांपों की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुआ था। यह मुकदमा बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले सौरभ गुप्ता ने दर्ज कराया था।
पांच आरोपी अरेस्ट
आरोप है कि एल्विश यादव नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे। साथ ही रेव पार्टी में सांप के जहर का भी यूज होता था। नोएडा पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था। इनके कब्जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ था। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्नेक था।