बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन पर आरोप लगाने वाली गोरखपुर की महिला के विरुद्ध FIR दर्ज, जानिए विस्तार से
गोरखपुर: लोकसभा चुनावों के पूर्व, गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रवि किशन विवादों में घिरे हैं। एक महिला द्वारा उनपर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद, रवि किशन की पत्नी ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है।
रवि किशन का बचाव करते हुए उनकी पत्नी ने क्या कहा? रवि किशन की पत्नी ने मजबूती से उनका बचाव किया है। उन्होंने खुलासा किया कि आरोप लगाने की पीछे संभावित रूप से सपा नेता का हाथ हो सकता है। इस महिला के खिलाफ पहले भी ब्लैकमेलिंग के लिए मुंबई पुलिस में शिकायत की गई थी। प्रीति शुक्ला का कहना है कि यह महिला चुनाव के दौरान रवि किशन की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से आरोप लगा रही है।
साजिश के मुख्य आरोपी कौन हैं? इस मामले में सपा के अधिकारी विवेक और यूट्यूबर खुर्शीद खान को मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। महिला अपर्णा सोनी का परिवार भी इस आरोप में शामिल है।
महिला ने रवि किशन पर क्या आरोप लगाए? महाराष्ट्र निवासी अपर्णा सोनी ने रवि किशन पर आरोप लगाते हुए उन्हें अपना पति बताया और दावा किया कि उनकी शादी हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। महिला ने अनुरोध किया कि रवि किशन उसे और उनकी बेटी को स्वीकार करें।
रवि किशन और उनके परिवार का यह समर्थन और संयम इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी दृढ़ता को दर्शाता है। इस मामले में सत्य की विजय हो, यही हमारी कामना है।
|
महिला का दावा - रवि किशन मेरी बेटी के पिता: लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं, "हमारी 28 साल पहले शादी हुई थी"; साझा की साथ में बिताए पलों की तस्वीरें
लोकसभा चुनावों के बीच, गोरखपुर के सांसद रवि किशन विवादों में फंस गए हैं। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अपर्णा ठाकुर नामक महिला ने उनपर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि रवि किशन उनके पति हैं और दोनों की एक बेटी भी है। अपर्णा ने बताया कि रवि किशन के साथ उनकी शादी 1996 में मुंबई में हुई थी, जिसमें परिवार और दोस्त भी मौजूद थे, लेकिन अब रवि किशन उनसे किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखते हैं।